सेंट मेरीज के बच्चों ने जीती प्रतियोगिता

मरियम नगर स्थित सेंट जोसेफ अकादेमी में शनिवार को क्रिसमस इवेंट के मौके पैर कैरेल सिंगिंग कॉमपेटिशन का आयोजन किया गया।;

Update: 2017-12-10 16:59 GMT

गाजियाबाद। मरियम नगर स्थित सेंट जोसेफ अकादेमी में शनिवार को क्रिसमस इवेंट के मौके पैर कैरेल सिंगिंग कॉमपेटिशन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एक दर्जन स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में शास्त्री नगर के स्कूल सेंट मेरिज कॉन्वेंट के बच्चों ने पहला स्थान प्राप्त किया।

बच्चों को 15 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया। दूसरे स्थान पर रहे फातिमा स्कूल के बच्चों का 10 हजार का पुरस्कार दिया गया। तीसरे स्थान पर आये सेंट जोसेफ अकादमी के बच्चों को पांच हजार का इनाम दिया गया। भाग लेने वाले अन्य स्कूलों में सेन्ट पॉल, होली चाइल्ड, होली एंजेल्स, जीसस एंड मेरी कॉन्वेंट, उर्सलीन कॉन्वेंट शामिल रहे।

इस मौके पर फादर सनी जोसेफ ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के साथ ही अलग अलग कलाओं को भी निखारना चाहिए। गीत एवं नृृत्य से बच्चों का बेहतर विकास होता है। अब तो यह कला कैरियर को मजबूत बनाने का भी काम कर रही है। सिस्टर कैथरीन ने कहा कि बच्चों में प्रतियोगिता का भाव पैदा किया जाना जरूरी है।

इस मौके पर रिया पांचाल, नीलाक्षी पांचाल के अलावा अनामिका, दलजीत कौर, जतिन, निकिता, स्टेनली ने गीत प्रस्तुत किए। अध्यापिका आथिया, मंजू शर्मा, सिस्टर करुणा मौजूद रही।

Tags:    

Similar News