श्रीनगर : सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ जारी;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-24 10:35 GMT
श्रीनगर । जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए।
आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने नौगाम के साथू इलाके में घेराबंदी की।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "सुरक्षा बलों को करीब आता देख आतंकवादियों ने उन पर गोली चलानी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। दो आतंकवादी मारे गए और मुठभेड़ खत्म हो गई है।"
प्रशासन ने श्रीनगर जिले के सभी स्कूल-कॉलेज को बंद करा दिया है।