श्रीनगर: आतंकवादी हमले में शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि
श्रीनगर के करन नगर इलाके में आतंकवादी हमले में घायल जम्मू कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल ने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-22 11:14 GMT
श्रीनगर। श्रीनगर के करन नगर इलाके में आतंकवादी हमले में घायल जम्मू कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल ने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया। आज उनको श्रद्धांजलि दी गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हेड कांस्टेबल हबीबुल्लाह कुछ दिनों पहले काकसराय इलाके में आतंकवादियों की गोलीबारी में बुरी तरह घायल हो गये थे। उन्हें एस के आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था जहां सुबह उनकी मौत हो गयी।