श्रीनगर में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान, एक युवक की मौत

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में गुरुवार को आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई;

Update: 2018-09-27 11:33 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में गुरुवार को आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने आज सुबह श्रीनगर के पुराने इलाके के नूरबाग क्षेत्र में संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया। इस दौरान गोलीबारी में 24 वर्षीय मोहम्मद सलीम मलिक की मौत हो गयी। 

अंतिम सूचना मिलने तक अभियान जारी था और प्रशासन ने अफवाह फैलने से रोकने के लिए एहतियातन श्रीनगर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। 

उधर मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले में भी सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों ने तड़के बड़गाम जिले के पंजान गांव घेराबंदी ए‌वं तलाश अभियान शुरू किया। 

सूत्रों ने बताया कि आतंरवादियों के बच निकलने की कोशिश को विफल करने के लिए सभी निकास रास्तों को बंद कर दिए गया गया है। सूत्रों के मुताबिक खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादी छुपे हुए हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News