श्रीनगर : पुलवामा दुसरे दिन भी बंद रहा

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आज दूसरे दिन भी बंद रहा;

Update: 2017-07-31 17:07 GMT

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आज दूसरे दिन भी बंद रहा।

पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद घाटी में बंद से जनजीवन अस्तव्यस्त है।

प्रर्दशनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग और आंसू गैस के गोले छोड़े गये जिसमें कई लोग घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि दूसरे दिन भी सभी व्यवसायिक संगठन और दुकाने बंद रही और सरकारी गैर सरकारी संस्थानों को बंद रखा गया।

शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहे और सरकारी कार्यालयों एवं बैंकों में कामकाज प्रभावित रहा।

दक्षिण कश्मीर से होकर श्रीनगर और बनिहाल जाने वाली सभी रेल सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है।
सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए पुलवामा से सटे क्षेत्र त्राल, अवंतीपोरा,सांबूरा और ताहब में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गयी हैं।

Tags:    

Similar News