श्रीनगर :अलगाववादी नेता यासीन मलिक के घर पर एनआईए का छापा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने आज जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष यासिन मलिक के श्रीनगर स्थित आवास पर छापेमारी की
By : एजेंसी
Update: 2019-02-26 13:11 GMT
श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने आज जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष यासिन मलिक के श्रीनगर स्थित आवास पर छापेमारी की। जेकेएलएफ के एक सूत्र ने कहा कि आतंकवाद रोधी एजेंसी के अधिकारियों ने राज्य पुलिस और अन्य के साथ सुबह करीब 7.30 बजे मलिक के आवास को घेर लिया।
सूत्र ने कहा, 'यह छापेमारी उस समय हुई जब जेकेएलएफ प्रमुख कोठीबाग पुलिस स्टेशन में बंद है।"