श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण बंद

कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जाेड़ने वाला 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को भूस्खलन के कारण बंद कर दिया गया है;

Update: 2017-08-16 11:30 GMT

श्रीनगर। कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जाेड़ने वाला 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को भूस्खलन के कारण बंद कर दिया गया है। कल शाम इस राजमार्ग पर जोरदार भूस्खलन हुआ था।

यातायात पुलिस अधिकारी ने आज सुबह यूनीवार्ता को बताया कि लद्दाख क्षेत्र को कश्मीर से जोड़ने वाले राजमार्ग आैर एेतिहासिक मुगल राेड़ पर यातायात सामान्य रहेगा। उन्होंने कहा कि रात्तनबास बनिहाल समेत अन्य स्थानों पर कल शाम हुए जोरदार भूस्खलन के बाद श्रीनगर- जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

राजमार्ग के रख रखाव का जिम्मा संभालने वाले सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने तत्काल इसकी साफ सफाई का काम शुरू कर दिया है और आज शाम तक इस पर यातायात सामान्य होने की उम्मीद है।इप्रवक्ता ने बताया कि बीआरअाे की तरफ से संकेत मिलते ही राजमार्ग पर यातायात शुरू कर दिया जाएगा।

इस बीच फलों ,सब्जियाें और आवश्यक सामानों से लदे ट्रक जिन्हें कश्मीर घाटी जाना है वे बनिहाल की दूसरी तरफ फंसे हुए हैं और इन वाहनों को निकालने के बाद ही फिर से यातायात को अनुमति दी जाएगी। सुरक्षा कारणों से कल राजमार्ग पर सुरक्षा बलों के वाहनों को आने जाने की अनुमति नहीं दी गई थी 
 

Tags:    

Similar News