कश्मीर में उप-चुनाव बाधित करने की हिजबुल की साजिश का पर्दाफाश

श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले से सोमवार को सात आतंकवादियों की गिरफ्तारी के साथ अनंतनाग संसदीय सीट पर होने वाले उप-चुनाव को बाधित करने;

Update: 2017-03-27 22:10 GMT

श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले से सोमवार को सात आतंकवादियों की गिरफ्तारी के साथ अनंतनाग संसदीय सीट पर होने वाले उप-चुनाव को बाधित करने की हिजबुल मुजाहिदीन की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी। कुलगाम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीधर पटेल ने यहां पत्रकारों को बताया कि पुलिस को हिजबुल कमांडरों की साजिश के बारे में पता चला, जिसके बाद आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

मुख्य साजिशकर्ता जुबेर अहमद बदर के पास से एक पिस्तौल, कुछ गोलियां और दो एके-47 मैगजीन भी बरामद हुआ।

पुलिस ने आगे और गिरफ्तारियों की संभावना जताते हुए कहा, "गिरफ्तार आतंकवादियों से पूछताछ के दौरान मिली सूचना के आधार पर साजिश से जुड़े और आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। ये आतंकवादी अनंतनाग उप-चुनाव में बाधा पहुंचाने के लिए सुरक्षाकर्मियों पर हमले की साजिश रच रहे थे।"

अनंतनाग संसदीय सीट पर उप-चुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान होना है।

प्रदेश में सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की ओर से तसादुक हुसैन और नेशनल कांफ्रेंस के समर्थन वाले कांग्रेस प्रत्याशी जी. ए. मीर के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News