श्रीनगर : सेना ने घुसपैठ के प्रयास को नाकाम किया, आतंकी ढेर
जम्मू एवं कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रविवार को सेना ने घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया और एक आतंकवादी को मार गिराया;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-23 12:38 GMT
श्रीनगर । जम्मू एवं कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रविवार को सेना ने घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया और एक आतंकवादी को मार गिराया।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता राजेश कालिया ने कहा, "आज (रविवार) नियंत्रण रेखा पर कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में एक आतंकवाद मारा गया, जहां सेना ने घुसपैठ का एक प्रयास नाकाम कर दिया।"
उन्होंने कहा, "घुसपैठ की कोशिश करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ क्षेत्र में अभियान अब भी जारी है।"