सरिया लदे ट्रक की लूट का खुलासा,आठ लुटेरो को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की जौनपुर जिला पुलिस ने सरिया लदी ट्रक की घटना का खुलासा करते हुए अन्तरजिला लुटेरे गिरोह के आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-09-07 20:14 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश की जौनपुर जिला पुलिस ने सरिया लदी ट्रक की घटना का खुलासा करते हुए अन्तरजिला लुटेरे गिरोह के आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय राय ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दो सितम्बर की रात बदमाशों ने 18 टन सरिया लदे ट्रक को उस समय लूट लिया जब आजमगढ़ निवासी चालक कल्पनाथ यादव उसे लेकर गाजीपुर जा रहा था।

इस घटना का खुलासा करते हुए प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर पर्व कुमार सिंह , प्रभारी निरीक्षक मुगराबादशाहपुर अनिल कुमार सिंह तथा स्वाट प्रभारी बीरेंद्र कुमार बरवार ने सर्विलांस टीम साथ कल रात आठ लुटेरो

जौनपुर निवासी अभिषेक और हरिओम के अलावा प्रयागराज निवासी बदले आलम,संजय,रितुराज,मो0जावेद ,इटावा निवासी प्रदीप और प्रतापगढ निवासी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूटी गयी ट्रक, 07 लाख 25 हजार रुपये कीमत का सरिया, सरिया बेचे गये रुपयों में 8500 रुपये ,एक कार, दो मोटर साइकिलें और 04 देशी पिस्टल मय कारतूस के बरामद की गई। इन बदमाशों ने कुछ सरिया रायबरेली के ऊचाहार में बेच दिया था। गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि तीन सितम्बर की रात चालक कल्पनाथ यादव ट्रक पर 18 टन सरिया लाद कर गाजीपुर ले जा रहा था। रास्ते में कार सवार बदमाशों ने छाछोपुर मछलीशहर के पास तमन्चा दिखाकर सरिया लदे ट्रक को लूट लिया था।

बदमाश अपनी कार में चालक को बंधक बनाकर ले जा रहे थे। रास्ते में चेकिंग के दौरान वे चालक और कार को वहीं छोड़कर फरार हो गये थे।
 

Full View

Tags:    

Similar News