कोरोना के सभी वैरिएंट्स पर स्पुतनिक V असरदार, कंपनी का दावा
रूस में बना स्पूतनिक-वी टीका कोरोना के गंभीर और घातक मामलों के खिलाफ सौ फीसदी सुरक्षा की गारंटी देता है
By : एजेंसी
Update: 2021-06-22 16:57 GMT
मॉस्को। रूस में बना स्पूतनिक-वी टीका कोरोना के गंभीर और घातक मामलों के खिलाफ सौ फीसदी सुरक्षा की गारंटी देता है।
गामालेया अनुसंधान केंद्र की प्रयोगशाला के प्रमुख व्लादिमीर गुशचिन ने मंगलवार को यह आश्वासन दिया कि रूस का स्पूतनिक- वी टीका कोरोना के नए स्वरूपों के लिए भी कारगर साबित हुआ है।
गुशचिन ने सोलोवाइवलाइव यूट्यूब शो में कहा, “स्पूतनिक-वी कोराना के डेल्टा स्वरूप से भी निपट सकता है। यह टीका अभी भी अत्यधिक प्रभावशाली है और कोरोना के गंभीर और घातक मामलों के खिलाफ निपटने में सौ फीसदी सुरक्षा की गारंटी देता है।”
कोरोना के इस टीके को विकसित करने विशेषज्ञों को कहना है कि स्पूतनिक-वी छह महीने की अवधि के दौरान सुरक्षा की गारंटी देता है।