मणिपुर ने बंगाल को 9-0 से हराकर अपना 12वां डॉ. तालिमेरेन एओ जूनियर गर्ल्स’ एनएफसी का खिताब जीता
मणिपुर ने रविवार को बंगाल को 9-0 से हराकर अपना 12वां डॉ. तालिमेरेन एओ जूनियर गर्ल्स’ नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप टियर 1 का खिताब जीत लिया। इस जीत के साथ ही मणिपुर ने खिताबों की शानदार हैट्रिक भी पूरी की;
By : एजेंसी
Update: 2025-12-07 11:33 GMT
मणिपुर ने 12वीं बार जीता डॉ. तालिमेरेन एओ जूनियर गर्ल्स एनएफसी का खिताब
अनंतपुर (आंध्र प्रदेश)। मणिपुर ने रविवार को बंगाल को 9-0 से हराकर अपना 12वां डॉ. तालिमेरेन एओ जूनियर गर्ल्स’ नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप टियर 1 का खिताब जीत लिया। इस जीत के साथ ही मणिपुर ने खिताबों की शानदार हैट्रिक भी पूरी की।
आज यहां अनंतपुर के आरडीटी स्टेडियम में खेले गये खिताबी मुकाबले में मणिपुर के लिए, चिंगखामयुम रेडिमा देवी (आठवें, 41वें, 65वें) मिनट और लोंगजाम नीरा चानू ने (29वें, 55वें, 59वें) मिनट में गोलकर हैट्रिक लगाई, जबकि याइफबी थोकचोम ने (68वें, 76वें) मिनट में दो गोल किए। मोंगजाम पुष्पाराणी देवी ने (75वें) मिनट में एक गोल किया।
चैंपियनशिप के फाइनल में मणिपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाफ टाइम तक मणिपुर 3-0 से बढत बनाई और उसके बाद दूसरे हॉफ छह गोल दागे।