स्पाइसजेट ‘उड़ान’ के तहत सूरत और जैसलमेर से सेवा शुरू करेगी
किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत गुजरात के सूरत और अहमदाबाद से जैसलमेर के लिए सेवा शुरू करने की घोषणा की है;
गुरुग्राम। किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत गुजरात के सूरत और अहमदाबाद से जैसलमेर के लिए सेवा शुरू करने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज बताया कि अहमदाबाद और जैसलमेर के बीच 31 अक्टूबर से तथा सूरत और जैसलमेर के बीच 30 नवंबर से सेवा शुरू की जायेगी। इन मार्गों का आवंटन उसे ‘उड़ान’ के दूसरे चरण के तहत किया गया था। इन दोनों उड़ानों का परिचालन रविवार को छोड़कर सप्ताह में अन्य छह दिन होगा।
इसके अलावा वह अहमदाबाद से जोधपुर, देहरादून और जबलपुर के लिए 31 अक्टूबर से सेवा शुरू करेगी। अहमदाबाद और पटना के बीच 28 अक्टूबर से, सूरत से गोवा तथा उदयपुर के लिए और उदयपुर तथा वाराणसी के बीच 30 नवंबर से सेवा शुरू करेगी।
अहमदाबाद पटना मार्ग पर बोइंग 737 विमान का तथा अन्य मार्गों पर बोम्बार्डियर क्यू 400 विमानों का परिचालन किया जायेगा।