स्पाइसजेट की मेगा मानसून सेल, किराया 888 रुपये से शुरू
विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने पाँच दिन के मानसून सेल की घोषणा की है जिसमें चुनिंदा घरेलू मार्गों पर किराया 888 रुपये से और चुनिंदा अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर 3,499 रुपये से शुरू;
गुरुग्राम । किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने पाँच दिन के मानसून सेल की घोषणा की है जिसमें चुनिंदा घरेलू मार्गों पर किराया 888 रुपये से और चुनिंदा अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर 3,499 रुपये से शुरू है।
कंपनी ने मंगलवार को बताया कि यह सेल 02 जुलाई से 06 जुलाई तक चलेगा। इसमें चेन्नई-बेगलुरु तथा बागडोगरा-गुवाहाटी जैसे घरेलू तथा मदुरै-कोलंबो, चेन्नई-कोलंबो, कोच्चि-माले और गुवाहाटी-ढाका जैसे अंतर्राष्ट्रीय मार्गों को शामिल किया गया है। सभी मार्गों पर घोषित किराया सभी करों एवं शुल्कों समेत है, हालाँकि हर मार्ग पर सीमिति सीटें ही ऑफर के तहत रखी गयी हैं जो ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर उपलब्ध होंगी।
ऑफर के तहत 25 सितंबर तक के टिकट बुक कराये जा सकेंगे। सामूहिक बुकिंग पर यह ऑफर मान्य नहीं है तथा इसे किसी दूसरे ऑफर के साथ मिलाया भी नहीं जा सकता।