20 दिसंबर से स्पाइसजेट शुरू करेगी छह नयी उड़ान
स्पाइसजेट ने श्रीनगर से अहमदाबाद, अहमदाबाद-गुवाहाटी-अहमदाबाद और अहमदाबाद-चेन्नई-अहमदाबाद मार्गों पर 20 दिसंबर से नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू करने की भी घोषणा की है;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-29 14:24 GMT
गुरुग्राम। किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने 20 दिसंबर से घरेलू मार्गों पर छह नयी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज बताया कि वह 20 दिसंबर से अहमदाबाद से जम्मू होते हुये श्रीनगर के लिए उड़ान शुरू कर रही है।
टिकट की शुरुआती कीमत अहमदाबाद से जम्मू के लिए 3,559 रुपये, अहमदाबाद से जम्मू होते हुये श्रीनगर के लिए 3,979 रुपये, श्रीनगर से अहमदाबाद के लिए 4,309 रुपये, अहमदाबाद से गुवाहाटी के लिए 5,099 रुपये और गुवाहाटी से अहमदाबाद के लिए 5,419 रुपये रखी गयी है।
इन सभी मार्गों पर कंपनी बोइंग 737-800 विमानों का परिचालन करेगी और सेवाएँ रविवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छह दिन उपलब्ध होंगी।