मनोज तिवारी ने 31 दिसम्बर की रात झुग्गी बस्ती में गुजारी

नयी दिल्ली ! सरकार के नकदी रहित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के प्रयासों के क्रम में दिल्ली भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष मनोज तिवारी ने 31 दिसम्बर की रात राजधानी के इंद्रपुरी झुग्गी बस्ती;

Update: 2017-01-02 05:43 GMT

नयी दिल्ली !  सरकार के नकदी रहित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के प्रयासों के क्रम में दिल्ली भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष मनोज तिवारी ने 31 दिसम्बर की रात राजधानी के इंद्रपुरी झुग्गी बस्ती इलाके में गुजार कर वहां के लोगों को नकदी रहित लेन-देन के बारे में बताया । श्री तिवारी ने मोबाइल एप बैंकिंग का इस्तेमाल करने पर जोर दिया और भीम एप के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया । उन्होंंने मातृत्व चिकित्सा सहायता, बुजुर्गों की जमा राशि पर बढ़ी ब्याज दर और आवासीय ऋण पर सब्सिडी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के बारे में भी लोगों को विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने लोगों को सरकार की प्रत्येक व्यक्ति को अपना घर देने की योजना के बारे में बताया। श्री तिवारी ने कहा, “अटल इरादा है 2022 तक सबके सर पर छत होगी,यह मोदी वाला वादा है।” श्री तिवारी ने झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों की समस्याओं की जानकारी ली। उनके साथ करोल बाग जिला भाजपा अध्यक्ष भारत भूषण मदन और पार्षद प्रमोद तंवर भी थे ।

Tags:    

Similar News