छठ पूजा पर शालीमार और गोरखपुर के बीच विशेष गाड़ी

रेलवे ने छठ पूजा पर्व पर हो रही यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए शालीमार और गोरखपुर के बीच एक विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है;

Update: 2017-10-22 00:06 GMT

गोरखपुर। रेलवे ने छठ पूजा पर्व पर हो रही यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए शालीमार और गोरखपुर के बीच एक विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गाड़ी संख्या 08021 शालीमार-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी शालीमार से आज तथा 08082 गोरखपुर-शालीमार पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 23 अक्टूबर को चलाई जायेगी।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 08021 शालीमार-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी शालीमार से 23.05 बजे प्रस्थान कर वर्धमान, रामपुर हाट, बडहरवा, साहीबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर, साहीबपुर कमाल, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान तथा देवरिया स्टेशनों पर रूकते हुये दूसरे दिन 20.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी यात्रा में 08082 गोरखपुर-शालीमार पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 08.00 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 06.55 बजे शालीमार पहुंचेगी।

इस विशेष गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 12 तथा एस.एल.आर. के दो कोचों समेत कुल 14 कोच लगाये जायेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News