गांधी जयंती पर शहर में चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान
स्वच्छता अभियान के तहत एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान के तहत शहर में जगह-जगह सफाई अभियान चलाया;
ग्रेटर नोएडा। स्वच्छता अभियान के तहत एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान के तहत शहर में जगह-जगह सफाई अभियान चलाया और महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य विशेष सफाई अभियान चलाने जा रहा है। इसके तहत हर सेक्टर में एक टीम गाठित की जाएगी। सभी अपने-अपने सेक्टर में सफाई अभियान चलाएंगे, साथ ही मार्केट, मॉल्स और अन्य स्थानों में भी चलाया जा रहा है।
एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने बताया कि महात्मा गांधी ने देश में स्वच्छता के प्रति बिगुल बजाया था। सभी देशवासियों को स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी। उन्होंने बताया कि एक्टिव सिटीजन टीम मेंबर्स के अलावा युवा, बुजुर्ग और महिला भी अभियान में शामिल होंगे।
दरअसल एक्टिव सिटीजन टीम के मेंबर्स पिछले कई सालों से सफाई अभियान में जुटा हुआ है। यहां के सेक्टर, मॉल और मार्केट से लेकर रोड़ पर भी साफ-सफाई कर चुके हैं। शुक्रवार को सदस्यों ने अल्फा कर्मिशयल बेल्ट में साफ-सफाई की गई।
भाजपा गांधी जयंती की श्रद्धांजलि में चलाएगा विशेष स्वच्छता अभियान
भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक जिला कैंप कार्यालय स्वर्ण नगरी में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने स्वच्छता अभियान व आगामी निकाय चुनाव को लेकर हुई। जिसमें निकाय चुनाव के प्रभारी युवा चांद रहे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर पूरे जिले में विशेष स्वच्छता अभियान भाजपा द्वारा प्रत्येक मंडल के प्रत्येक बूथ तक चलाया जाएगा जिसमें सभी कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सेक्टर प्रमुख सेक्टर प्रभारी अपनी भूमिका सुनिश्चित कर इस स्वच्छता अभियान को नाली सड़क रास्ते पार्क स्कूल मंदिर आदि जगह पर कूड़े कचरे को साफ करने का कार्य सभी कार्यकर्ता मिलकर कराने का काम करें।