अजमेर जिले की ग्राम पंचायतों में 26 फरवरी को होगी विशेष ग्राम सभा
राजस्थान में अजमेर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में आगामी 26 फरवरी को विशेष ग्राम सभा का आयोजन होगा;
By : एजेंसी
Update: 2024-02-21 13:40 GMT
अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में आगामी 26 फरवरी को विशेष ग्राम सभा का आयोजन होगा। ग्राम सभा राज्य स्तरीय आयोजन के तहत आयोजित की जायेगी।
अजमेर जिला परिषद पहुंचे आदेशों के मुताबिक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त ने राज्य की सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभा आयोजित करने के निर्देश जारी किये हैं।
इसी के तहत ग्राम सभा में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत शौचालय विहीन परिवारों को चिन्हित कर मिशन के तहत लाभ दिलाना तथा जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन विहीन परिवारों को लाभ दिलाना है।
विशेष ग्राम सभा में पंचायत अधिकारी मौके पर ही कागजी खानापूर्ति पूरी करवायेंगे।