स्पेशल सीपी ट्रैफिक करेंगे कोरोना पीड़ित पुलिसकर्मियों की तत्काल मदद
दिल्ली पुलिस महकमे में अब कोरोना पीड़ित जवानों की हर वक्त मदद के लिए विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) ताज हसन तैयार रहेंगे
By : एजेंसी
Update: 2020-05-12 22:50 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस महकमे में अब कोरोना पीड़ित जवानों की हर वक्त मदद के लिए विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) ताज हसन तैयार रहेंगे। जवानों को कोरोना से बचाने के लिए यह कदम दिल्ली पुलिस आयुक्त ने मंगलवार को उठाया। इस आश्य से दिल्ली पुलिस महकमे के तमाम आला अफसरों को वाकिफ करा दिया गया है। आदेश के मुताबिक कोरोना संबंधी किसी भी आपात स्थिति में पीड़ित जवान को अस्पताल में दाखिल कराने की जिम्मेदारी भी अब विशेष पुलिस आयुक्त ट्रैफिक की ही होगी।
कोरोना संक्रमित पुलिस जवान को अस्पताल में दाखिल कराने से लेकर अन्य तमाम हिफाजत संबंधी कदम उठाने की जिम्मेदारी भी विशेष आयुक्त यातायात की ही होगी।