कैंसर की रोकथाम के लिये विशेष अभियान शुरू
पंजाब सरकार ने तेजी से पांव पसार रहे कैंसर की रोकथाम के लिये सभी जिलों में विशेष जांच अभियान चलाया है;
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने तेजी से पांव पसार रहे कैंसर की रोकथाम के लिये सभी जिलों में विशेष जांच अभियान चलाया है ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ब्रह्म महिन्द्रा ने आज यहां बताया कि इस विशेष मुहिम को राज्य के 22 जिलों और 192 उप मंडल अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चलाया जा रहा है।
यह जांच मुफ्त करायी जायेगी। इस कार्यक्रम के तहत कैंसर, उच्च रक्तचाप, मधुमेह की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर बीमारियां लोगों की जीवन शैली के कारण बढ़ती जा रही हैं।
इन बीमारियों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाना जरूरी है ताकि समय रहते लोग सचेत हो जायें अन्यथा भयावह हालात का सामना करना पड़ेगा। श्री मोहिंद्रा ने कहा कि यदि कैंसर का पता शुरूआत में चल जाए तो उसका निदान किया जा सकता है।
असल में सही समय पर बीमारी के लक्षणों की जानकारी से बचाव हो सकता है। कैंसर को सकारात्मक विचार, सही इलाज और जीवनशैली में परिवर्तन के जरिये जीता जा सकता ।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने इन तथ्यों को ध्यान रखते हुये चिकित्सक, स्टाफ नर्सों और एएनएम को बीमारियों की जांच के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया है। अब तक 2886 एएनएम और 155 नर्सो को प्रशिक्षण दिया गया है और इस जांच मुहिम की शुरूआत सभी जिलों में की जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि देखने में आया है कि अधिकतर महिलाएं छाती और बच्चेदानी के कैंसर से पीड़ित है।
इस विशेष जांच अभियान के तहत 20487 महिलाओं की बच्चेदानी के कैंसर की जांच गई जिनमें से 460 महिलाओं में कैंसर के लक्षण पाये गये और 384 महिलाओं को आगे की जांच के लिए भेजा गया है।