मसूद अजहर पर बोला चीन, जल्द करेंगे समाधान
चीन ने कहा मसूद अजहर के बारे में हम सब जानते हैं और हम इस मामले पर पूरी तरह से विश्वास करते हैं साथ ही भारत की चिंताओं को समझते हैं;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-03-17 14:12 GMT
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आतंकी जैश सरगना मसूद अजहर को चौथी बार वीटो का इस्तेमाल कर बचाने वाले चीन का आज बयान आया है।
भारत में चीन के राजदूत लुओ जाओहुई ने इस मशले में भारत की चिंताओं पर भी जोर दिया है।
उन्होंने कहा, "मसूद अजहर के बारे में हम सब जानते हैं और हम इस मामले पर पूरी तरह से विश्वास करते हैं साथ ही भारत की चिंताओं को समझते हैं।"
चीन ने कहा कि हम आशावादी हैं कि इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।"
राजदूत ने दिल्ली में चीनी दूतावास में होली समारोह के दौरान ये बात कही। बता दें, जैश सरगना मसूद को चीन ने चौथी बार भारत की कोशिश को नाकाम करते हुए आतंकी मसूद अजहर को बचाया है।