पशु-क्रूरता के खिलाफ बोलिए : दिशा पटानी
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी को जानवरों से भी बहुत प्यार है। दिशा ने सभी से सोशल मीडिया पर पशु-क्रूरता के खिलाफ बोलने का आग्रह किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-04 19:00 GMT
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी को जानवरों से भी बहुत प्यार है। दिशा ने सभी से सोशल मीडिया पर पशु-क्रूरता के खिलाफ बोलने का आग्रह किया है। दिशा ने अपने पालतू कुत्ते की एक तस्वीर साझा की है और इसके कैप्शन में लिखा है, "फर और चार पैर सबसे अच्छी थेरेपी है..जानवरों के पास आवाज नहीं है, लेकिन आपके पास है, इस हैशटैगएनिमलवेलफेयरडे पर आप बोलिए क्योंकि वे बोल नहीं सकते।"
दिशा को अक्सर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानवरों के प्रति अपने प्यार के बारे में यूजर को अपडेट करते हुए देखा जाता है और इसके साथ ही दिशा अपने वर्कआउट रूटीन की भी झलकियां अपने प्रशंसकों संग साझा करती रहती हैं।
दिशा फिलहाल 'मलंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी हैं।