2019 के लिये सपा-कांग्रेस का गठबंधन खटाई में
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मिलकर चुनाव लड़ चुके कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) का गठबंधन लाेकसभा का 2019 में होने वाले चुनाव के लिये खटाई में पड़ता नजर आ रहा है;
लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा का मिलकर चुनाव लड़ चुके कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) का गठबंधन लाेकसभा का 2019 में होने वाले चुनाव के लिये खटाई में पड़ता नजर आ रहा है।
2017 के विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा था। विधानसभा की कुल 403 सीटों में से कांग्रेस ने 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि सपा ने 300 पर अपने उम्मीदवार खड़े किये थे। कांग्रेस को सात सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि सपा को 47 सीटें मिली थीं।
सपा अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव बाद कहा था कि कांग्रेस और सपा के सम्बन्ध बरकरार रहेंगे, लेकिन हालिया घटनाक्रमों की वजह से लगता है कि अब दोनों दलों का चुनावी गठबंधन शायद ही हो।