स्पेन : स्कूल के बाहर व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

स्पेन के मेड्रिड में सोमवार को ब्रिटिश काउंसिल स्कूल के बाहर सड़क पर अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी;

Update: 2018-03-12 22:42 GMT

मेड्रिड। स्पेन के मेड्रिड में सोमवार को ब्रिटिश काउंसिल स्कूल के बाहर सड़क पर अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। उसे कम से कम दस बार गोली मारी गई। जांच के करीबी सूत्रों ने एफे न्यूज एजेंसी को बताया कि हमले के समय 43 वर्षीय व्यक्ति एक कार में एक कोलंबियाई महिला के साथ मौजूद था। वह बच्चों को पोजौलो जे एलेकॉन स्कूल में छोड़कर आया था।

मेड्रिड की स्थानीय आपातकालीन सेवा ने ट्विटर पर बताया, "पोजौलो की घटना में मौत की पुष्टि हो गई है। उसे कम से कम दस बार गोली मारी गई।"

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा हमले के पीछे दो मोटरसाइकिल सवारों के होने की आशंका जाहिर करने के बाद मेड्रिड पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News