सपा ने लगाए अखिलेश और मायावती के एक साथ चित्रों वाले होर्डिंग
गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में मिली जीत से उत्साहित सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती के एक साथ चित्रों वाले होर्डिग लगा दिए हैं ।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-17 11:41 GMT
लखनऊ। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में मिली जीत से उत्साहित समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती के एक साथ चित्रों वाले होर्डिंग लगा दिए हैं ।
सपा कार्यालय के पास लगे इन होर्डिग पर अखिलेश यादव और मायावती के साथ ही बसपा संस्थापक कांशीराम ,सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के भी चित्र बनाये गये है ।
दोनों उपचुनावों में बसपा ने सपा उम्मीदवारों को समर्थन दिया था। सपा नेता उदयवीर सिंह का कहना है कि कार्यकर्ता चाहते हैंं कि यह समझौता कम से कम 2019 के लोकसभा चुनाव तक चले , 2022 में भी गठबंधन हो ताकि दोनों दल मिलकर भारतीय जनता पार्टी को पराजित कर करे ।