आजम की बेइज्जती का खिलाफ आंदोलन खड़ा करे सपा : मुलायम
समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता और सांसद आजम खान को कर्मठ और ईमानदार बताते हुये पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज कहा;
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता और सांसद आजम खान को कर्मठ और ईमानदार बताते हुये पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि सपा नेता की सरेआम की जा रही बेइज्जती का बदला लेने के लिये कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आंदोलन खड़ा करने की जरूरत है जिसमें वह स्वयं भी हिस्सा लेंगे।
श्री यादव ने अरसे बाद पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में अन्याय की पराकाष्ठा हो रही है जो इससे पहले किसी की सरकार में नहीं हुआ।
श्री खान को वह अच्छी तरह जानते है, उन जैसा मेहनती और कर्मठ नेता कभी बेईमानी नहीं कर सकता। वह एक राष्ट्रीय नेता है जो तेजी से देश भर में लोकप्रिय हो रहे है और यह बात भाजपा के कुछ नेताओं को हजम नहीं हो रही है और जानबूझ कर आजम को टारगेट किया जा रहा हैं।
उन्होने बताया कि सैकड़ों बीघा जमीन के स्वामी श्री खान दो बीघा जमीन के लिये बेईमानी करेंगे, यह बात किसी को भी नहीं पच सकती। दो बीघा जमीन के लिये उन पर 27 मुकदमे ठोंक दिये गये। उनको जालिम कहा जा रहा है।
ताउम्र गरीब मजदूर की हक की लड़ाई लड़ने वाला भला जालिम कैसे हो सकता है। आजम की सरासर बेइज्जती की जा रही है जिसको बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
सपा संरक्षक ने बताया कि इस बेइज्जती का बदला लेने के लिये वह खुद कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ें रहेंगे और अगर जरूरत हुयी तो वह इस बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी बात करेंगे।
उन्होने बताया कि श्री खान जैसा व्यक्ति कभी किसी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल नहीं हो सकता। भाजपा के कुछ नेता स्वीकार कर रहे है कि उनकी पार्टी सपा सांसद के खिलाफ गलत कर रही है और इसका खामियाजा भाजपा को उठाना पड़ेगा।