महंगाई के खिलाफ 1 अक्टूबर को सपा का हल्ला बोल

समाजवादी पार्टी एक अक्टूबर को मंहगाई, किसानों की बदहाली और बेरोजगारी के संकट को लेकर तहसील मुख्यालयों पर धरना देगी;

Update: 2019-09-04 23:21 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी एक अक्टूबर को मंहगाई, किसानों की बदहाली और बेरोजगारी के संकट को लेकर तहसील मुख्यालयों पर धरना देगी।

पार्टी प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से किसानों की बदहाली शुरू हो गई है। कर्जमाफी के नाम पर उसे धोखा दिया गया और फिर लोकसभा चुनाव के समय भी उसे छलने का काम किया गया। उसे न तो न्यूनतम समर्थन मूल्य मिला और नहीं गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान हुआ। सैकड़ों किसानों ने आत्महत्या कर ली।

उन्होने कहा कि भाजपा राज में मंहगाई चरम पर है। डीजल-पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ाए जाते रहे हैं। अब प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बिजली भी मंहगी कर दी है। ग्रामीण कृषि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पहले से 15 फीसदी अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ेगा। इससे न सिर्फ गरीबों का जीवन और ज्यादा दूभर हो जायेगा बल्कि विद्युत दरों में वृद्धि से तो कमर ही टूट जाएगी।

प्रवक्ता ने बताया कि आम आदमी से जुड़े इन ज्वलंत मुद्दों को लेकर पार्टी द्वारा 01 अक्टूबर को राज्य की सभी तहसीलों पर धरना आयोजित किया जायेगा।

Full View

Tags:    

Similar News