सोशल मीडिया पर एसपी को धमकाने वाला सिपाही गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कोतवाली थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया पर पुलिस अधीक्षक को धमकाने वाले बर्खास्त सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-02 00:59 GMT
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कोतवाली थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया पर पुलिस अधीक्षक को धमकाने वाले बर्खास्त सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कचहेरी चौराहा के निकट से बर्खास्त सिपाही दिग्विजय राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य लोगो के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया था जिसको लेकर बीते दिनो इसके विरूद्ध कार्यवाही हुई थी।
गौरतलब हो कि कप्तानगंज थाने में तैनात सिपाही दिग्विजय राय को सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने पिछले दिनों पहले निलंबित किया था। बाद में पुलिस लाइन में बवाल और तोड़फोड़ करने पर बर्खास्त कर दिया था।