सपा विधायक जेल में जाकर किसानों से की मुलाकात

सपा धरना स्थल पर करेगी महापंचायत, गांवों में होगा जन जागरण अभियान शुरू - अतुल प्रधान

Update: 2023-06-14 04:41 GMT

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पिछले 50 दिन से चल रहे धरने में मंगलवार दोबारा पहुंचकर सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि धरना स्थल पर जल्द बड़ी महापंचायत का ऐलान किया जाएगा।

इस संबंध में उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इस पूरे प्रकरण को अवगत करा दिया गया है और उनके महापंचायत में पहुंचने की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

अतुल प्रधान ने कहा कि आज दोबारा किसानों से जेल में मुलाकात की है उनकी हौसला अफजाई की और उनके हौसले बुलंद है किसानों ने कहा कि आप मजबूती से लड़ाई लड़ते रहते हम जेल के अंदर रहकर आंदोलन को मजबूत करेंगे।

विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि जब तक मांग नहीं मानी जाएगी आंदोलन जारी रहेगा और जल्द ही मैं खुद सभी गांवों मे जाकर जन जागरण का अभियान शुरू किया जाएगा।
इस मौके पर सुशील प्रधान,डॉक्टर विकास प्रधान ,आलोक नागर बादलपुर, टीकम नागर, लौकैश भाटी कृष्ण नागर मोहित भाटी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News