पांच बार विधायक रहे सपा नेता बाबूलाल का निधन,योगी ने जताया शोक

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से पांच बार विधायक रहे बाबूलाल का निधन हो गया।;

Update: 2020-05-31 18:05 GMT

गोण्डा। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से पांच बार विधायक रहे बाबूलाल का निधन हो गया। वह करीब 86 वर्ष के थे।

सूत्रों के अनुसार श्री बाबूलाल का निधन शनिवार देर रात उनके पंडित पुरवा नगवा नवाबगंज में हो गया। वह गोण्डा के मनकापुर और डिक्सिर से पांच बार विधायक रहे । श्री बाबूलाल समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी माने जाते थे।

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व विधायक बाबूलाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

रविवार को यहां जारी एक शोक सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री बाबूलाल एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि थे। वे 05 बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए।

श्री योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
 

Full View

Tags:    

Similar News