एसपी ने पहाड़ी कोरवाओं के साथ मनायी दीवाली
पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के द्वारा रविवार को अपने मातहतों के साथ घने जंगलों में बसने वाले ग्राम दूधीटांगर के पहाड़ी कोरवा के साथ दीवाली का त्योहार मनाया गया;
कोरबा-बालकोनगर। पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के द्वारा रविवार को अपने मातहतों के साथ घने जंगलों में बसने वाले ग्राम दूधीटांगर के पहाड़ी कोरवा के साथ दीवाली का त्योहार मनाया गया।
इस दौरान उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए उनकी सुरक्षा, बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक कर स्वच्छता अभियान से उनको जोड़ा गया। पहाड़ी कोरवाओं को गर्म कपड़े, चप्पल, जूते, मच्छरदानी एवं फ ल वितरित किये। इस मौके पर नाटक का मंचन के माध्यम से जागरुकता अभियान से पहाड़ी कोरवाओं को जोड़ कर शासन एवं प्रशासन की योजनाओं से अवगत कराया गया।
पहाड़ी कोरवा की लुप्त होती प्रजाति के मध्य लगी चौपाल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल, थाना प्रभारी बालको ने उनकी समस्या को जान एवं समझ कर उनको हल करने की दिशा में सार्थक पहल की। पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के द्वारा अपने मातहतों के साथ भोज का आयोजन कर सामूहिक रूप से बकरा-भात का आनंद लिया गया।
इस दौरान कोरबा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक राज की उपस्थिति में चिकित्सा अमले द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर पहाड़ी कोरवाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा कर उन्हें आवश्यक दवाईयों का वितरण किया गया।