नगर निकाय चुनाव को लेकर सपा व रालोद ने की अलग-अलग बैठक
आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल ने बैठक की। रविवार को रबूपुरा, जहांगीरपुर, जेवर में सपा ने बैठक का आयोजन किया
ग्रेटर नोएडा। आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल ने बैठक की। रविवार को रबूपुरा, जहांगीरपुर, जेवर में सपा ने बैठक का आयोजन किया।
बैठक में नगर पंचयात अध्यक्ष एवं वार्डों के सभासद पद पर पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी दिलाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव को पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। सपा कार्यकर्ता पार्टी के प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिए नगरों के सभी मोहल्लो में जाकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि नगरों के समुचित विकास के लिए सपा के प्रत्याशियों का जीतना आवश्यक है।
क्योंकि समाजवादी पार्टी ही केवल विकास की राजनीति करती है। भाजपा और बसपा को जनता की समस्याओं से कोई लेना- देना नहीं है। ये दल तो केवल अपने राजनैतिक हित के लिए जनता को गुमराह करने का काम करते है। अल्फा-एक में जिलाध्यक्ष जनार्दन भाटी ने की, जिसमें निकाय चुनाव में एक नगरपालिका व पांच नगर पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा हुआ।
जिसमें निर्णय लिया गया कि पहले पठबंधन के साथियों के साथ विचार विमर्श करके जेवर जहांगीरपुर व दनकौर पर रालोद दावा करेगी और मजबूती से रालोद व सपा गठबंधन जिले के सभी निकाय चुनाव मे जीत हासिल करेगी।
लोक सभा चुनाव 2024 में गठबंधन मजबूती के साथ जीतने में काम होगा। इस अवसर पर हरवीर तालान, जावेद, गीता निगम, शौकत अली चेची, विदेन्द्र यादव। सपा से स्वतंत्रपाल सिंह, नरेंद्र नागर, इंदरपाल छौकर, सुधीर तोमर, औरंगजेब अली, जगवीर नंबरदार, राजेश रोही, हैप्पी पंडित, संजीव त्यागी मौजूद रहे।