सपा और बसपा सरकारों ने दस सालों में किसानों को गम्भीर नुकसान पहुंचाया: शाही
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने करीब दस सालों में यहां के किसानों को गम्भीर नुकसान पहुंचाया है;
देवरिया। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने करीब दस सालों में यहां के किसानों को गम्भीर नुकसान पहुंचाया है।
शाही ने यहां पत्रकारों से कहा कि केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय विकास योजना के तहत यहां के किसानों के लिये करीब 15 सौ करोड़ रूपये दिया था, लेकिन प्रदेश में उस समय रही सपा, बसपा की सरकारे उन पैसों का पूरा इस्तेमाल नहीं कर सकी। केन्द्र में मोदी सरकार बनने पर किसानों की आमदनी बढ़ाने तथा उनको और सहयोग करने के लिये कार्य किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार किसानों की आमदनी दो गुना करने, उनको जैविक खेती करने के लिये तथा उनको वैज्ञानिक खेती करने में सहयोग देने के लिये प्रदेश के 14 जिलों सम्भल, अमरोहा, अमेठी, कासगंज, हरदोई, बहराईच, जौनपुर, गाजीपुर, बदायूं, गोन्डा, हापुड़, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर और शामली में कृषि विज्ञान केन्द्र खोल रही है।
शाही ने कहा कि इन कृषि विज्ञान केन्द्र खोलने के लिये केन्द्र सरकार ने जमीन की मांग की थी लेकिन पू्र्व की प्रदेश सरकार ने जमीन नहीं मुहैया कराई। आज केन्द्र सरकार की कमेटी की सहमति पर बीस में से 14 पर जगहों पर कृषि विज्ञान केन्द्र खोले जा रहे हैैं जिसमें इन केद्रों पर किसानों को जैविक खेती करने तथा अपनी आमदनी को कैसे दोगुना कर सके इसके लिये प्रदर्शन के माध्यम से जानकारी दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि इस साल प्रदेश के 22 जिलें बाढ़ तथा 10 जिलें सूखा से प्रभावित होने के.बाद खरीफ की फसलों में रिकार्ड उत्पादन हुआ है। इस साल.खरीफ की फसल 192 लाख 15 हजार मिट्रिक टन पैदावार हुआ है, जो पिछले साल से 12 लाख मीट्रिक टन ज्यादा है।