दक्षिण कोरिया के अस्पताल में आग, 37 की मौत, 150 घायल
दक्षिण कोरिया में मिरयांग शहर के एक अस्पताल में लगी आग के कारण 37 लोगों की झुलसकर मौत हो गयी और 150 से अधिक घायल हो गये हैं जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर है;
सोल। दक्षिण कोरिया में मिरयांग शहर के एक अस्पताल में लगी आग के कारण 37 लोगों की झुलसकर मौत हो गयी और 150 से अधिक घायल हो गये हैं जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर है।
समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, आग लगने की घटना मिरयांग शहर के सेजोंग अस्पताल में हुई। आग शुक्रवार सुबह करीब 7.30 बजे अस्पताल के आपात कक्ष में लगी। योनहाप ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में एक घंटे 40 मिनट तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
मिरयांग शहर के दमकल केंद्र के प्रमुख चोई मान वू ने बताया कि कुछ ही घंटों के भीतर अधिकांश हिस्सों में आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी मुख्य अस्पताल भवन से 200 लोगों को सुरक्षित निकालकर पीछे से सीधे नर्सिंग होम में भर्ती करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है और 35 अन्य मामूली रूप से जख्मी हैं।
अस्पताल से बचाकर निकाले गये घायलों का ईलाज पास के ही चार अन्य अस्पतालों में किया जा रहा है। मिरयांग राजधानी सोल से 270 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित है।
गौरतलब है कि एक माह पूर्व जेचीयोन शहर में एक आठ मंजिला फिटनेस केंद्र में आग लगने से 29 लाेगों की मौत हो गयी थी।