साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा दिल्ली पहुंचे
गणतंत्र दिवस समारोह के विशेष अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा भारत के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को नयी दिल्ली पहुंचे;
नयी दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह के विशेष अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा भारत के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को नयी दिल्ली पहुंचे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भारत के अपने पहले दौरे पर आए ‘विशेष मेहमान’ अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा की अगवानी की। उनके साथ दक्षिण अफ्रीका की प्रथम महिला तथा उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी है।श्री रामफोसा 70वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि हैं।”
Special occasion. Special friend
South African President @CyrilRamaphosa is rec’d by @MoHUA_India @HardeepSPuri on his 1st State visit to India after assuming office-accompanied by First Lady & a high level delegation. He is the Guest of Honour for 70th #RepublicDay celebrations pic.twitter.com/4YFgnFvBam
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री रामफोसा को गणतंत्र दिवस के मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है।