सोपोर: पुलिसकर्मी ने आतंकवादियों के ग्रेनेड को वापस फेंका 

जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर शहर में रविवार को एक विशेष पुलिस अधिकारी ने सर्तकता दिखाते हुए आतंकियों द्वारा फेंके गए ग्रेनेड को (एसपीओ) वापस फेंक दिया, जिससे उनके करीब 15 सहकर्मी हताहत होने से बच गए;

Update: 2017-09-24 14:16 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर शहर में रविवार को एक विशेष पुलिस अधिकारी ने सर्तकता दिखाते हुए आतंकियों द्वारा फेंके गए ग्रेनेड को (एसपीओ) वापस फेंक दिया, जिससे उनके करीब 15 सहकर्मी हताहत होने से बच गए। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालांकि वापस फेंकने के दौरान ग्रेनेड फट गया, जिससे दो पुलिसकर्मियों और चार नागरिकों को मामूली चोटें आई हैं।यह आतंकवादी हमला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा के पास हुआ।

Tags:    

Similar News