सोनी ने 5.1 चैनल साउंडबार होम थियेटर सिस्टम्स लॉच  किया

 उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी सोनी इंडिया ने 5.1 चैनल साउंडबार होम थियेटर सिस्टम्स लॉच करने की घोषणा की;

Update: 2018-08-01 17:33 GMT

नयी दिल्ली । उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी सोनी इंडिया ने 5.1 चैनल साउंडबार होम थियेटर सिस्टम्स लॉच करने की घोषणा की है। 

कंपनी ने बुधवार को यहां कहा कि साउंडबार होम थियेटर सिस्टम्स एच टी एस 7000 आरएफ और एच टी एस 500 आर एफ लॉच किये गये हैं जो 10 अगस्त से बाजार में उपलब्ध होंगे। इसकी कीमतें क्रमश: 37,990 रुपये और 29,990 रुपये है। 

उसने कहा कि इसमें ट्वीटर्स के साथ ही ईमर्सिव रियल 5.1 चैनल सराउंड साउंड, हाईपावर साउंडबार के साथ स्टाइलिश डिजाइन , ब्लूटुथ कनेक्टिविटी और म्युजिक सेंटर ऐप से संचालन की सुविधायें हैं।

Tags:    

Similar News