सोनिया ने की ननकाना साहिब हमले की कड़ी निंदा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार रात यहां जारी एक बयान में कहा कि अराजक भीड़ द्वारा किया गया यह हमला निंदनीय है;

Update: 2020-01-05 02:53 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पाकिस्तान में सिखों के तीर्थस्थल गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर भीड़ के हमले की कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार से इस मामले को पाकिस्तान के समक्ष उठाकर यात्रियों तथा गुरुद्वारे के कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।

श्रीमती गांधी ने शनिवार रात यहां जारी एक बयान में कहा कि अराजक भीड़ द्वारा किया गया यह हमला निंदनीय है। सिख तीर्थयात्रियों तथा कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार को यह मामला तत्काल पाकिस्तान सरकार के समक्ष उठाकर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हो यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए तथा आरोपियों के खिलाफ तत्काल करवाई होनी चाहिए।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में स्थित सिखों के पवित्र स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को भीड़ ने पथराव किया जिसके कारण पहली बार सिख धर्म के संस्थापक पहले गुरु नानक देवजी के जन्मस्थल पर भजन-कीर्तन रद्द करना पड़ा। भारत सरकार ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान से सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Full View

Tags:    

Similar News