सोनिया ने कोरोना संकट के बीच गरीबों, किसानों के लिए राहत पैकेज मांगा

सोनिया ने कोरानावायरस को लेकर सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयास पर असंतोष प्रकट करते हुए बंदी और मंदी से सबसे ज्यादा प्रभावित गरीबों, किसानों छोटे व्यवसायियों सहित मध्यवर्ग के लिए राहत पैकेज की मांग की;

Update: 2020-03-21 23:50 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने शनिवार को कोरानावायरस को लेकर सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयास पर असंतोष प्रकट करते हुए बंदी और मंदी से सबसे ज्यादा प्रभावित गरीबों, किसानों छोटे व्यवसायियों सहित मध्यवर्ग के लिए राहत पैकेज की मांग की। उन्होंने यह मांग तब उठाई, जब राहुल गांधी ने महामारी से लड़ने की पर्याप्त तैयारी न किए जाने को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की।

सोनिया ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लगे कर्मचारियों के लिए 'ताली बजाओ' कहने से काम नहीं चलेगा। परेशान लोगों की मदद के लिए बड़े पैकेज की जरूरत है।

उन्होंने अपने बयान में कहा, "नोटबंदी और भारतीय अर्थव्यवस्था में मंदी के बाद कोविड-19 लाखों दिहाड़ी मजदूरों के लिए भारी मुसीबत बनकर आई है। मनरेगा कामगार, किसान, असंगठित मजदूर और यहां तक कि नियमित कर्मचारी भी काम न मिलने और छंटनी के कारण तबाह हो चुके हैं। इन सबको राहत देने के लिए सरकार को बड़े पैकेज का ऐलान करना चाहिए।"

Full View

Tags:    

Similar News