सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने ईद-उल-फितर की देशवासियों को दी बधाई

 कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी;

Update: 2021-05-14 12:46 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी से कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन कर महामारी से सुरक्षित रहने का आग्रह किया है।

सोनिया गांधी ने शुक्रवार को यहां एक संदेश में कहा, “ भाईचारे, त्याग एवं उल्लास का यह त्यौहार सभी के लिए उत्तम स्वास्थ्य, सुख एवं समृद्धि ले कर आये और देश में व्याप्त बीमारी, चिंता और निराशा के माहौल का अन्त करे। सभी से गुज़ारिश की है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए ईद घर पर ही मनाएं और संक्रमण से बचाव के सभी निर्देशों तथा नियमों का पालन करते हुए खुद को और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।”

राहुल  गांधी ने भी देशवासियों को ईद मुबारक़ देते हूए ट्वीट किया , “ इस मुश्किल समय में भाईचारे से एक-दूसरे की मदद करना ही हर धर्म-मज़हब की सीख है- यही हमारे देश की परम्परा रही है। आप सभी को ईद मुबारक।”

Tags:    

Similar News