कोविंद को सोनिया ने दी बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने श्री रामनाथ कोविंद को आज देश का 14वां राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है;

Update: 2017-07-20 21:20 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने श्री रामनाथ कोविंद को आज देश का 14वां राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है।

श्रीमती गांधी ने श्री कोविंद को बधाई देते हुए कहा, “राष्ट्रपति एक अहम पद है। इस महत्वपूर्ण पद पर बैठा व्यक्ति संविधान का रक्षक, लोकतांत्रिक मूल्यों का पालक और सशस्त्र सेनाओं का सुप्रीम कमांडर होता है। राष्ट्रपति संविधान की मान्यताओं का रखवाला होता है।” 

श्री कोविंद को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने दोहराया कि उनकी पार्टी इन सिद्धांतों तथा संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

Tags:    

Similar News