सोनिया ने दी धनतेरस की बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दी और उनकी समृद्धि की कामना की।
By : एजेंसी
Update: 2019-10-25 16:00 GMT
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दी और उनकी समृद्धि की कामना की।
श्रीमती गांधी ने एक संदेश में कहा कि पांच दिनों तक चलने वाले दीपावली उत्सव का यह पहला दिन है। उन्होंने ईश्वर से प्रत्येक भारतवासी को अच्छा स्वास्थ्य, वैभव, सुख और समृद्धि मिलने की कामना की। उन्होंने कहा कि हम सब भारतवासी मिल कर प्रत्येक उस व्यक्ति के जीवन में खुशियाँ एवं प्रेम बरसाने का कार्य करें जिन के पास साधनों की कमी है और जो राष्ट्रनिर्माण के यज्ञ में जीवन में दिन-प्रतिदिन संघर्षरत हैं।
अपनी शुभकामनाएँ देते हुए उन्होंने कहा कि आज ही धनतेरस के दिन आयुर्वेद के जनक ऋषि धन्वंतरि जी का भी जन्म हुआ था, जिन्होंने आयुर्वेद पद्धति से स्वस्थ रहने का मार्ग प्रशस्त किया।