सोनिया ने की पुलवामा हमले की निंदा
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आतंकवादियों के बर्बर हमले की तीखी निंदा की है;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-15 04:52 GMT
नई दिल्ली। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आतंकवादियों के बर्बर हमले की तीखी निंदा की है।
श्रीमती गांधी ने एक बयान में हमले में शहीद जवानों के परिजनों के प्रति गहन संवेदना जतायी। उन्होंने कहा, “देश की निस्वार्थ सेवा करने वाले हमारे बहादुर सीआरपीएफ जवान क्रूर आतंकवादियों के हाथों शहीद हो गये। उनका यह बलिदान भूलाया नहीं जा सकेगा।
शहीदों के परिजनों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं। मैं उनके दुख और दर्द को महसूस कर रही हूँ।”