डिजिटल फैशन रिएलिटी शो को जज करेंगी सोनाक्षी

 अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा एक डिजिटल फैशन रिएलिटी शो 'मिंत्रा फैशन सुपरस्टार' को जज करेंगी;

Update: 2019-06-28 17:41 GMT

मुंबई।  अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा एक डिजिटल फैशन रिएलिटी शो 'मिंत्रा फैशन सुपरस्टार' को जज करेंगी। सोनाक्षी का कहना है कि यह शो संदेश देता है कि लोग फैशन को अपनाएं, इससे डरे नहीं। इस कार्यक्रम को जूम स्टूडियोज और मिंत्रा ने आपसी सहयोग से बनाया है। सितंबर में मिंत्रा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और जूम स्टूडियोज में इस शो का लाइव प्रसारण होगा।

सोनाक्षी ने ईमेल के जरिए आईएएनएस से कहा, "यदि किसी के व्यक्तित्व का सच्चा प्रतिनिधित्व कुछ करता है तो वह फैशन है। मैंने हमेशा से ही इस ओर खिंचाव महसूस किया है क्योंकि यहां हमेशा ही कुछ न कुछ रोचक होता रहता है।"

इस शो में जज के तौर पर सोनाक्षी उन फैशनेबल पुरुषों और महिलाओं को चयनित करेंगी जिनके पास अपना खुद का स्टाइल होगा और जो भेड़चाल का हिस्सा नहीं होंगे।

Full View

Tags:    

Similar News