मां की हत्या करने वाला आरोपी बेटा गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर के औरंगाबाद क्षेत्र में शराब के लिए पैसा नहीं देने पर मां की हत्या करने वाले फरार आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-26 17:19 GMT
बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर के औरंगाबाद क्षेत्र में शराब के लिए पैसा नहीं देने पर मां की हत्या करने वाले फरार आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. ने आज यहां बताया कि पिछले साल तीन अक्टूबर को मोहल्ला होली कस्बा निवासी फिरोज ने शराब के लिए पैसा नहीं देने पर अपनी मां अकबरी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
मां की हत्या के के बाद आरोपी फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी पर छह हजार रुपये का इनाम घोषित था।
उन्होंने बताया कि आरोपी फिरोज काे गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है।