अहमदाबाद होकर चलने वाली कुछ विशेष रेलगाडि़यां हुईं निरस्त
पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद होकर गुजरने वाली कुछ विशेष रेलगाडि़यां निरस्त की गई हैं और और कुछ का मार्ग बदला गया हैं;
अहमदाबाद। पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद होकर गुजरने वाली कुछ विशेष रेलगाडि़यां निरस्त की गई हैं और और कुछ का मार्ग बदला गया हैं।
जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया किअहमदाबाद होकर चलने वाली कुछ विशेष रेलगाडि़यां रहेंगी निरस्त दक्षिण पश्चिम रेलवे के हुबली सेक्शन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य हेतु केएसआर बेंगलुरु – जोधपुर स्पेशल , गांधीधाम – केएसआर बेंगलुरू स्पेशल ,तथा अजमेर – मैसूर विशेष रेलगाड़ियां निरस्त रहेगी तथा कुछ का मार्ग बदला गया है। इनका विवरण इस प्रकार है।
निरस्त रेलगाड़ियां: केएसआर बेंगलुरु से 15 एवं 17 फरवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 06508 केएसआर बेंगलुरु – जोधपुर एक्सप्रेस स्पेशल तथा 18 एवं 20 फरवरी को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 06507 जोधपुर – केएसआर बेंगलुरु स्पेशल निरस्त रहेगी।
बेंगलुरु से 20 फरवरी को चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 06506 केएसआर बेंगलुरू – गांधीधाम स्पेशल तथा 23 फरवरी को गांधीधाम से चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 06505 गांधीधाम – केएसआर बेंगलुरू स्पेशल निरस्त रहेगी। 16 एवं 18 फरवरी को मैसूर से चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 06210 मैसूर – अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल तथा 19 एवं 21 फरवरी को अजमेर से चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 06209 अजमेर – मैसूर स्पेशल निरस्त रहेगी।