कुछ षड्यंत्रकारी टकराव की स्थिति पैदा करने का प्रयास कर रहे: लाल सिंह आर्य

 दलित संगठनों के आज देशव्यापी बंद के दौरान हुई हिंसक घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में लाल सिंह आर्य ने कहा है कि कुछ षड्यंत्रकारी और असामाजिक तत्व टकराव की स्थिति पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं।;

Update: 2018-04-02 17:34 GMT

बैतूल। दलित संगठनों के आज देशव्यापी बंद के दौरान हुई हिंसक घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन मंत्री लाल सिंह आर्य ने कहा है कि कुछ षड्यंत्रकारी और असामाजिक तत्व टकराव की स्थिति पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं।

बैतूल जिले के प्रभारी आर्य ने यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के मामले में केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी है। इसके बाद भी कोई आंदोलन करता है तो यह कानून का उल्लंघन है। प्रशासन इस मामले में विधि के अनुरूप सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि कुछ षड़यंत्रकारी लोग वैमनस्यता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।

 

Tags:    

Similar News