सोमालिया : अमेरिकी सेना के हवाई हमले में 11 आतंकवादी ढेर
सोमालिया की राजधानी के बाहरी क्षेत्र में अमेरिकी सेना के हवाई हमलों में आतंकवादी संगठन अल-शबाब के 11 आतंकवादी मारे गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-21 11:35 GMT
मोगादिशु । सोमालिया की राजधानी के बाहरी क्षेत्र में अमेरिकी सेना के हवाई हमलों में आतंकवादी संगठन अल-शबाब के 11 आतंकवादी मारे गये हैं।
अमेरिका की अफ्रीका कमान (अफ्रीकाम) की ओर से जारी बयान के मुताबिक अमेरिकी सेना ने सोमालिया की राजधानी मोगादिशु से 40 किलोमीटर दूर दक्षिणी बेलेद अमिन के नजदीक अल शबाब के आतंकवादियों को निशाना बनाकर दो हवाई हमले किये।
बयान के मुताबिक पहले हवाई हमले में आठ और दूसरे हवाई हमले में तीन आतंकवादियों के मारे जाने की रिपोर्ट है।
पिछले कई महीनों ने अमेरिकी सेनाओं ने सोमाली और अफ्रीकी संघ की सेनाओं के साथ मिलकर अल शबाब के हवाई हमले तेज किये है और अपनी पकड़ को मजबूत किया है।