सोमालिया: कार बम विस्फोट में दस लोग घायल

सोमालिया के किसमायो शहर में एक कार बम विस्फोट में कम से कम दस लोग घायल हो गये हैं;

Update: 2017-08-02 16:03 GMT

मोगदिशू।  सोमालिया के किसमायो शहर में एक कार बम विस्फोट में कम से कम दस लोग घायल हो गये हैं। पुलिस तथा स्थानीय लोगों के अनुसार बम विस्फोट कल शहर के एक व्यस्त मार्ग पर हुआ जिसमें दस नागरिक घायल हो गये।

उन्होंने कहा कि इस हमले की किसी भी आतंकवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन आतंकवादी संगठन अल शबाब की ओर से लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में हमले किये जा रहे हैं। अल शबाब की ओर से इस विस्फोट को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। एक स्थानीय निवासी मोहम्मद इसाक ने कहा कि विस्फोट के बाद घटनास्थल से करीब 20 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।
 


 

Tags:    

Similar News